नई दिल्ली (The News Air). एक बड़ी खबर के अनुसार IRCTC पर फिलहाल टिकट बुकिंग (Ticket Booking) नहीं हो रही है। दरअसल तकनीकी खराबी के चलते ये बड़ी दिक्कत हो रही है। वहीं IRCTC ने इस बाबत में ट्वीट कर जानकारी दी है। फिलहाल खामी को सही करने की कोशिश जारी है।
मामले पर ट्वीट के जरिए IRCTC ने जानकारी दी कि,तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा IRCTC साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है। वहीं फिलहाल ‘क्रिस’ की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। हालंकि वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य B2C प्लेयर्स जैसे Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं।
Due to technical reasons, the ticketing service is not available. Our technical team is resolving the issue: IRCTC pic.twitter.com/icye6Jggp1
— ANI (@ANI) July 25, 2023
गौरतलब है कि, रेलवे रात को भी 11.45 मिनट से सुबह 12.30 मिनट तक टिकट की बुकिंग नहीं करता है। इसके पीछे की वजह सर्वर है। रेलवे इस 45 मिनट के टाइम में अपने सर्वर को रिपेयर करता है। इसके चलते इस टाइम पर आईआरसीटीसी या किसी भी टिकट पोर्टल पर स्टेटस चेक करना, टिकट बुकिंग, PNR चेक करना आदि बंद हो जाता है।
यह भी बताते चलें कि, भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां हर दिन 2 करोड़ से अधिक लोग ट्रेन में अपना सफर करते हैं। वहीं IRCTC की वेबसाइट पर हर दिन 7-8 लाख लोग टिकट बुक करते हैं। जिसके चलते इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए हर दिन इसके सर्वर का मेंटेनेंस किया जाता है। यह भी बता दें कि, जो भी टिकट बुक होती है मेंटेनेंस के दौरान उसकी एक सेकेंड कॉपी भी तैयार की जाती है। इससे डाटा के उड़ने की सूरत में भी बैकअप तैयार रहता है ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो। फिलहाल तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा IRCTC साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है।