ODI World Cup: जैसे–जैसे ODI World Cup 2023 की तारीख नजदीक आ रही है, लोगों के बीच क्रिकेट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। नतीजन भारत–पाक की भिड़ंत को लेकर सिटी में होटल में कमरों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों के लिए वहां रुक पाना भी मुश्किल होता जा रहा है। फैंस ने मैच देखने के लिए जुगाड़ खोज निकाला है। फैंस ने अहमदाबाद में अब ऐसे अस्पतालों में बेड बुक करना शुरू कर दिए हैं जहां उन्हें ब्रेकफास्ट और डिनर जैसी सुविधाएं मिल रही हों।
बहाना बनाकर रुकने का प्लान
अब अस्पताल में रहना है तो कुछ ना कुछ तो बहाना बनाना ही पड़ेगा। ऐसे में सिटी के एक अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर पारस शाह ने बताया कि क्योंकि ये एक अस्पताल है तो लोगों ने यहां पर फुल बॉडी चेकअप के लिए पूरी रात के लिए बेड बुक कर लिया है। इससे उन फैंस के दो बड़े मकसद पूरे हो जाएंगे। पहला कम पैसे में रुकने की समस्या का आसान हल और दूसरा फुल बॉडी चेकअप करवाना। ये लोग एक डिलक्स से लेकर सुइट तक बुक करवाने के लिए तैयार हैं। हालांकि हमारे पास लिमिटेड रुम्स हैं इसलिए हम सोच समझकर ही NRIs की बुकिंग ले रहे हैं क्योंकि मरीजों का इलाज ही हमारी प्राथमिकता है।
बाहर के देशों से कर रहे लोग इनक्वायरी
डॉक्टर ने आगे बताया कि अमेरिका में रह रहे मेरे दोस्तों ने मुझे फोन करके मेरे अस्पताल में रुकने के लिए इनक्वायरी की। क्योंकि मेरे अस्पताल में स्पेशल और जनरल रूम दोनों मौजूद थे। उनका इरादा था कि वो इंडो–पाक मैच का आनंद ले सकें और मेडिकल फैसिलिटीज का भी लाभ उठा सकें।
सभी बड़े होटल हो गए बुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में होटल रूम के दाम 15 अक्टूबर के लिए 20 गुना बढ़ गए हैं। जिससे कीमतों में 59,000 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। ITC वेल्कमहोटल अहमदाबाद 15 तारीख को एक कमरे का 72,000 रुपए ले रहा है। इसके अलावा ये भी खबर है कि TC नर्मदा, Mariott Courtyard जैसे बड़े होटलों में भी अब कमरे नहीं मिल रहे हैं। भारत–पाक मुकाबले के अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम ODI वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग और फाइनल मैच भी होस्ट कर रहा है। फिर भी इसके अलावा किसी और मैच के लिए अभी उनके मन में उत्साह नहीं है।






