Haryana: परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चालक लगेंगे। साथ ही परिचालकों को गबन करने पर नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पहली बार गबन केस में पकड़े जाने पर गबन राशि का 100 गुणा जुर्माना वसूला जाएगा।
दूसरी बार गबन करने पर उसका ठेका रद्द किया जाएगा और 500 रुपये या इससे अधिक के गबन राशि में पकड़े जाने उनके खिलाफ तुरन्त एफआईआर दर्ज करवाई जाए। पंजाब कांग्रेस द्वारा चण्डीगढ में हरियाणा विधानसभा अलग से बनाने को लेकर जमीन देने का विरोध किया जिस पर मूलचंद शर्मा बोले कहा कि जिस तरह से चंडीगढ़ को लेकर पजांब का रवैया रहता है यह ठीक नही है।
उन्होंने कहा कि पानी, जमीन, सचिवालय हर चीज पर विरोध पंजाब करता है। 60-40 की जो रेश्यो है, उस हिसाब से हमारे पास 40% हिस्सा हर चीज पर होना चाहिए लेकिन हमारे पास मात्र 30% ही है। पंजाब को हर चीज का विरोध करने की आदत पड़ गयी है, केंद्र यदि जमीन के बदले जमीन दे रहा है तो पंजाबी को क्या आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि सब भारत के ही तो राज्य है इससे अलग तो नहीं। हरियाणा आज पंजाब से विकास की दृष्टि में कई गुना आगे है। वहीं गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि न्यायपालिका का फैसला है और सरकार ने उसे लागू किया है।
इसके अलावा INDIA बनाम NDA पर मूलचंद शर्मा बोले, जब चुनाव होगा सब सामने आ जायेगा, अभी तो कई गठबंधन होंगे। मुझे तो INDIA वालो के अभी से ही मंत्रालय बटते हुए दिख रहे है। INDIA वालो का काम चालू हुआ नही और महकमे पहले ही बट चुके है , पीएम कौन होगा यह पता नही। यह जितनी मर्जी कोशिश कर ले लेकिन पीएम मोदी का कोई तोड़ नही है , 2024 में दुबारा बीजेपी की ही सरकार बनेगी। बीजेपी की बहुमत से सरकार बनेगी।