Ambala: अंबाला में जैन समाज ने कर्नाटक मे हुई दिगंबर जैन साधू की निर्मम हत्या के विरोध मे प्रदर्शन किया गया। दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मुख्य बाज़ारो से होकर जगाधरी गेट तक पहुंचे और इस हत्या के पीछे जिन लोगो का भी हाथ है उन्हें सजा देने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला
श्री दिगंबर जैन सभा के महामंत्री किशोर जैन व सदस्य अभय जैन ने बताया कि दिगंबर जैन साधु आचार्य श्री कामकुमारनंदी का 5 जुलाई को बेलगाम में चिक्कोडी के पास हिटकोड़ी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया और एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उनके टुकड़े कर निर्मम हत्या की गई। इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर मिलने के बाद देशभर के जैन समुदाय में रोष है। कर्नाटक पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों और उससे जुड़े सभी दोषियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही जैन समुदाय की सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
जैन समुदाय के लोगों ने कही ये बात
जैन समुदाय के लोगो का कहना है कि वे देश 24 प्रतिशत GST देते है, माना जैन समाज अहिंसक है लेकिन कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जांच CID को सौप दी है लेकिन वे मांग करते है इसकी जांच CBI से कारवाई जाए इसी को लेकर एक ज्ञापन उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को दिया है।






