फरीदकोट (The News Air) फिरोजपुर में बाढ़ प्रकोप थमा तो बवंडर की वायरल वीडियो ने सभी को डरा दिया है। गांव नत्थूवाला में अचानक चक्रवाती तूफान आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तूफान की चपेट में आए कुछेक पेड़ गिर गए और बिजली के खंबे हिल गए।
यह वाक्या फिरोजपुर के एरिया नत्थूवाला और हरिपुर से अरमानपुर तक लोगों ने देखा। ग्रामीणों का कहना है कि तूफान के साथ तेज हवा और बारिश भी हुई। तूफान खेतों में खड़ा पानी आकाश तक ले गया।
ग्रामीण बोले- जो चपेट में आया, उड़ा ले गया
उसकी चपेट में आया उसे उड़ाकर ले गया। लोगों का कहना है कि इसी तरह तूफान फिरोजपुर के गांव हरिपुरा में भी आया है, लेकिन यहां भी पेड़ ही उखड़े हैं जानी नुकसान नहीं हुआ है।
लोगों ने वीडियो बनाया
उक्त बवंडर या फिर चक्रवाती तूफान का वीडियो कुछ ग्रामीणों द्वारा तैयार कर इंटरनेट पर अपलोड कर वायरल कर दी। वीडियो में तूफान की तबाही साफ देखी जा सकती है। पेड़ उखाड़ दिए और बिजली के खंबे हिला दिए, खंबे हिलते ही तारों से स्पॉर्किंग होने लगी।