गुरदासपुर (The News Air) उज्जवल भविष्य के लिए दो साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए गुरदासपुर शहर के धारीवाल के नजदीकी गांव अहमदाबाद निवासी युवक की ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरपिंदर सिंह उर्फ गिंदा के रूप में हुई है। गुरपिंदर परिवार का इकलौता बेटा था। मृतक एक गरीब परिवार से है और अपने हिस्से की डेढ़ एकड़ जमीन गहनों के साथ छोड़कर ग्रीस चला गया था।
गुरपिंदर की मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

युवक की मौत के बाद गुमशुम बैठी पत्नी व मां।
रोजाना घर आकर करता था फोन
गुरपिंदर की माता जस्मिंदर कौर ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र ग्रीस रोजी-रोटी कमाने के लिए गया था। वह रोजाना घर आकर उन्हें रोज फोन करता था। कल शाम को भी जब वह काम से वापस आया तो उसने फोन पर बात की और अपने कमरे में सोने चला गया। उनके दोस्तों ने बताया कि सोने के बाद अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। वह टहलने के लिए कमरे से बाहर चले गया।
सैर करते समय वह जमीन पर गिर गया। उसके दोस्त उसे कमरे में लेकर आए। दोस्तों ने बताया कि उसका निधन हो गया है। बुजुर्ग मां ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उसके बेटे का शव जल्द से जल्द उसके गांव लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।
कुछ साल पहले हुई थी पिता की मौत
मौत के बाद अब गुरपिंदर अपने पीछे पत्नी और मां दोनों को छोड़ गया है। युवक के पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। गांव निवासियों ने सरकार से अपील की है कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।






