SeemaHaider: पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी आजकल सुर्खियां बटोर रही है। हर तरफ सीमा और सचिन की ही बात हो रही है। लेकिन ये कहानी पाकिस्तान को रास नहीं आ रही। पाकिस्तान बौखला गया है और सीमा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। आखिर क्या है पाकिस्तान के बौखलाहट की वजह और क्यों पाकिस्तान सीमा को वापस मांग रहा है।
इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह के रील्स बनाए जा रहे हैं। साथ ही बिना वीजा के भारत में आईं सीमा हैदर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई।जहां कुछ लोग सीमा के समर्थन में उतरे हैं तो वहीं कुछ लोग सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से सीमा हैदर से जुड़ी खबर को प्रमाणित करने और सीमा की सलामती के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह अनुरोध किया है कि सीमा को तत्काल राजनयिक पहुंच भी दी जाए। पिछले दो सप्ताह में यह पहला मौका है जब पाकिस्तानी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे अभी भारत की तरफ से जवाब का इंतजार है।
दरअसल, सीमा से आए दिन पूछताछ जारी है पाकिस्तान को डर है कि सीमा पाकिस्तान को लेकर कोई बड़े खुलासे न कर दे। आए दिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरे आती रहती हैं।हाल ही में पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) जो की पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाला एक संगठन है उसने एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें दावा किया है कि पाकिस्तान में 12 से 16 साल की उम्र के बीच लड़कियों का अपहरण किया जाता है, उन्हें ‘जबरन इस्लाम में परिवर्तित’ किया जाता है, और फिर उनके अपहरणकर्ताओं से ‘जबरन शादी’ की जाती है, जो आमतौर पर पीड़ितों की उम्र से दोगुनी उम्र के होते हैं या पहले से ही शादीशुदा होते हैं। हालांकि अदालतों में जमा किए गए दस्तावेज़ों में उन्हें कुंवारा दिखाया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि अगर सीमा ने कुछ बड़े खुलासे कर दिए तो पाकिस्तान की और भी ज्यादा बदनामी हो जाएगी।
चार जुलाई को सीमा को बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। सीमा को साल 2019 में पबजी पर भारत के सचिन मीणा से प्यार हो गया था। उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भी भारत सरकार से सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की बात कही है। सीमा के पति का कहना है कि उन्हें उनके बच्चे भी वापस चाहिए। वहीं उसका कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएंगी। उनका कहना है कि उन्होंने पूरे दिल से भारतीय संस्कृति को अपना लिया है और अब अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहेंगी।बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन की मुलाकात साल 2019 में पबजी पर हुई थी। सीमा पाकिस्तान से दुबई गई, फिर दुबई से नेपाल और यहां पर पहली बार सचिन से उसकी मुलाकात हुई। नेपाल के रास्ते वह भारत आई। सीमा के पति ने यह भी बताया कि उसने सऊदी अरब जाने के लिए पासपोर्ट बनवाया था, लेकिन वह बच्चों को लेकर हिंदुस्तान पहुंच गई।