चंडीगढ़ (The News Air): मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, बारिश के कारण सुरक्षा के मद्देनजर, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर के दी है। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई (सोमवार) से स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ा दी गई है। पंजाब के कई जिलों में अभी भी भारी बारिश और बाढ़ की आशंका है। बीते दिन हुई बारिश ने पंजाब में तबाही मचाई हुई है। कई गांव जलमग्न हुए पड़े है। लोगों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।