Medical Seat: महाराष्ट्र की एक मेडिकल करियर गाइडेंस इंस्टीट्यूट ने ट्विटर पर लोगों की नींदें ही उड़ा दी हैं। धरअसल इस इंस्टीट्यूट ने NEET में कम स्कोर पाने वालों को MBBS/MD सीट और MS की सीट का वादा किया है। इन सीटों के लिए स्टूडेंट को बस एख खास पैकेज भरना होगा। ये पैकेज 65 लाख रुपए से लेकर लगभग 1 करोड़ तक का है। इस इंस्टीट्यूट का ऐड अखबार के फ्रंट पेज पर छपा था । अब इस पर ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। एक डॉक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर एजुकेशन फॉर सेल का नाम दिया है।
विज्ञापन के मुताबिक नागपुर की ये इंस्टीट्युट मेडिकल अस्पाइरेंट्स के लिए सबसे सस्ती सीट उपलब्ध करवाती है। एक यूजर ने लिखा कि कीमत से कोई परेशानी नहीं है, परेशानी सिर्फ इस बात की है कि ऐसे इंस्टीट्युट से निकलने के बाद यहां के बच्चे किस तरह का नॉलेज लेकर बाहर जाएंगे। एक यूजर ने तो ये भी कह दिया कि भारत से ज्यादा विकसित देश भी भारत से कम फीस में MBBS करवा देते हैं।
डॉक्टर्स ने उड़ाया मजाक
इस तरह के इंस्टीटयुट्स की बढ़ती तादाद और इतनी ज्यादा फीस इस ओर संकेत कर रही है कि जल्द ही देश में MBBS ग्रेजुएट की तादाद बढ़ती जा रही है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्युट GTB हॉस्पिटल की एक फोटो पिछले ही महीने वायरल हुई थी। इस तस्वीर में जॉब के लिए आए बहुत बड़ी संख्या में डॉक्टर्स नजर आ रहे थे। एक डॉक्टर ने तो खुद MBBS को भारत का नया Btech बताया है। देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस तरह की खबरे आना सही में चिंता का विषय है।






