iPhone 14 खरीदें Rs 66,499 में, Amazon Prime Day सेल में मिलेगा डिस्‍काउंट, जानें पूरी डिटेल

0
iPhone 14 खरीदें Rs 66,499 में, Amazon Prime Day सेल में मिलेगा डिस्‍काउंट, जानें पूरी डिटेल
अगर आप आईफोन (iPhone) खरीदना चाहते हैं, तो ये सप्‍ताह बड़े डिस्‍काउंट की सौगात लेकर आ रहा है। 15 और 16 जुलाई को एमेजॉन प्राइम डे 2023 (Amazon Prime Day 2023) सेल में iPhone 14 पर छूट मिलने वाली है। दिग्‍गज ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अपने प्राइम कस्‍टमर्स को लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स और कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर ढेरों डील्‍स, डिस्‍काउंट्स और सेल ऑफर्स देने वाला है। ऐपल के लेटेस्‍ट ‘आईफोन 14′ पर भी छूट दी जाएगी। सेल से पहले ही एमेजॉन ने iPhone 14 के वो दाम बताए हैं, जो 15 जुलाई की मिडनाइट से पेश किए जाएंगे।

iPhone 14 की कीमत क्‍या होगी एमेजॉन प्राइम डे सेल पर? 

अपकमिंग Amazon Prime Day sale के दौरान iPhone 14 को 66,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस स्‍मार्टफोन के बेस मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्‍च किया गया था, जिसमें 128GB इनबिल्‍ट स्‍टोरेज है। अगर आप आईफोन 14 को खरीदना चाहते हैं, तो प्राइम डे सेल बेहतर मौका हो सकती है।

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iPhone 14 को पिछले साल सितंबर में कंपनी के ‘Far Out’ इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस फोन एक फ्लैट-एज एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है, जिसमें सामने की तरफ सिरेमिक शील्ड मटीरियल मिलता है। यह पिछली जनरेशन की तरह IP68 रेटिंग से लैस है। हैंडसेट में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। यह 1200 nits की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। इसमें Apple का A15 Bionic SoC मिलता है, जो iPhone 13 सीरीज में भी शामिल था। फेस आईडी तकनीक भी इस फोन में है।

फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमे f/1.5 अपर्चर और सेंसर-आधारित स्टेबलाइजेशन के साथ एक अल्ट्रावाइड और एक नया 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है। सामने की ओर ऑटोफोकस के साथ 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। वीडियो रिकॉर्डिंग में एक्शन मोड नाम का एक नया स्टेबलाइजेशन मोड भी मिलता है, जो जिम्बल-एस्क स्टेबलाइजेशन के लिए पूरे सेंसर का उपयोग करता है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments