The News Air: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder Case) की सनसनीखेज हत्या मामले में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पंजाब के बठिंडा जेल से फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई का पिछले कुछ दिनों से बुखार नहीं उतर रहा था। हालत ज्यादा खराब होने के चलते जेल प्रशासन को उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा है। अस्पताल के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और राजस्थान में एक्टिव है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने गैंग को चलाता है। सूत्रों के अनुसार, बाकायदा प्लेसमेंट एजेंसी की तर्ज पर लॉरेस क्राइम कंपनी में धड़ल्ले से देश के युवा भर्ती किए जा रहे हैं। ये खुलासा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में हुआ है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नरेश शेट्टी गैंग में भर्ती का काम कर रहा है।
न्यूज 18 के मुताबिक, बिश्नोई के पेट में इंफेक्शन है और उसे बुखार भी आ रहा है। बुखार नहीं उतरने के कारण उसे फरीदकोट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गैंगस्टर के वकीलों के अनुसार, चार जुलाई से बिश्नोई सावन के उपवास पर था। इसी कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि बिश्नोई के अस्पताल में भर्ती होते ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या
मार्च में ABP न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में बिश्नोई ने दावा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसकी कोई संलिप्तता नहीं थी। उसने कहा कि गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। जेल के अंदर से बिश्नोई ने यह भी दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तैयारी एक साल से चल रही थी।
बिश्नोई ने कहा कि बराड़ हत्या में शामिल था और उसे पहले से ही साजिश के बारे में पता था लेकिन उसका इसमें कोई हाथ नहीं था। बिश्नोई ने आरोप लगाया कि सिद्धू विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या करने वाले लोगों को बचा रहे थे, जो लॉरेंस के गिरोह का बहुत करीबी था।
उसने आरोप लगाया कि दिवंगत सिंगर डॉन बनना चाहता था और यही साबित करने के लिए उसने मिद्दुखेरा की हत्या कराई। मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई।






