चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में अहम भूमिका निभाने वाला 77 सिविलियन उम्मीदवारों का दूसरा बैच पंजाब पुलिस में शामिल होगा। आगामी सोमवार से यह बैच पंजाब पुलिस विभाग के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में सेवाएं प्रदान करेगा।
DGP गौरव यादव ने बताया कि इन 77 एक्सपर्ट्स में 10 उम्मीदवार बतौर वित्तीय अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे, जबकि 67 उम्मीदवार (46 पुरुष और 21 महिला) सहायक वित्तीय अफसर के रूप में सेवाएं निभाएंगे।
CM भगवंत मान द्वारा 18 मई 2023 को आयोजित समारोह के दौरान कानूनी एक्सपर्ट्स और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के 144 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। इसके करीब महीने बाद यह नियुक्ति की गई हैं। इससे अब सिविलियन सपोर्ट स्टाफ की संख्या 221 हो गई है।
कॉमर्स/ग्रेजुएट हैं अधिकारी
DGP ने कहा कि सभी उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया गया है, जिस पद को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों द्वार सख्त मेहनत की गई है। वहीं, PBI के डायरेक्टर एलके यादव ने कहा कि यह सभी अधिकारी, कॉमर्स, वित्त ग्रेजुएट हैं और इनके पास वित्तीय अफसरों के रूप में 7 साल व सहायक वित्तीय अफसर के रूप में दो साल का अनुभव है। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक अपराध की रोकथाम में मदद करेंगे।
डिवीजन और जिलों में तैनाती
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी नवनियुक्त अफसरों को विभिन्न डिवीजन व जिलों में तैनात किया जाएगा। इससे वित्तीय ट्रायल जैसे कि- बैंक खाते, बैलेंस शीट, अकाउंट बुक आदि की जांच के साथ अपराध का पता लगाने में जांच अधिकारियों/विशेष जांच टीमों की सहायता कर सकें।
नशा तस्करों और आतंकियों की संपत्ति होगी कुर्क
गौरतलब है कि वित्तीय अफसरों की भर्ती अपराधियों, विशेषकर नशा तस्करों, गैंगस्टर और आतंकियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया को लागू करने में मदद करेगी।