अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर-फाजिल्का मुख्य मार्ग पर किसानों ने हरा चारा गिराकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने टाल मालिकों द्वारा हरे चारे के रेट सही न दिए जाने का विरोध जताया। वहीं, मार्ग जाम होने की सूचना पर सिटी वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी बात मार्केट अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
रोष प्रदर्शन कर रहे किसान सुरिंद्र सिंह व जसविंदर सिंह ने बताया कि वे भयंकर गर्मी के दौरान गांवों से हरा चारा काटकर अबोहर शहर बेचने के लिए आते हैं, ताकि उनके परिवारों का गुजारा चल सके। यहां पर चारा लाने क लिए उनका लेबर, कटाई व लोडिंग सहित करीब 3 से 4 हजार रुपए खर्च हो जाता है। वहीं, दूसरी ओर यहां पर हरे चारे की टाल वाले ही उनसे चारा खरीदते हैं।
अबोहर-फाजिल्का मुख्य मार्ग पर पड़ा हरा चारा।
300 रुपए क्विंटल बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे टाल मालिक
जिन्होंने आपस में पूल बना रखा है, जो हमसे केवल 30 से 40 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से हरा चारा खरीदते हैं। जिनमें उन्हें बिल्कुल मुनाफा नहीं मिलता। बल्कि खर्च भी पूरा नहीं हो पाता। टाल वाले खुद 300 रुपए क्विंटल तक ग्राहकों को चारा बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। इसलिए उनकी प्रशासन से मांग है कि उनके हरे चारे का रेट कम से कम 150 रुपए प्रति क्विंटल तय किया जाए।
जाम खुलवाने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी।
मार्केट कमेटी अधिकारियों संग कराई जाएगी बैठक
इधर, किसानों के रोष को देखते हुए थाना नंबर-1 के सब इंस्पेक्टर यातायात प्रभारी को लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या को सुना। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही मार्केट कमेटी अधिकारियों संग उनकी बैठक करवाकर नियम के अनुसार बोली करवाएंगे। जिसके बाद किसानों ने अपना रोष समाप्त कर दिया।