पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। पाकिस्तानी सेना के खिलाफ यहां पर जमकर नारेबाजी हो रही है। यहां की जनता का आरोप है कि पाक सेना भारत में जबरन घुसपैठ के लिए Pok के गरीब लोगों को मोहरे की तरफ इस्तेमाल कर रही है। इतना ही नहीं लोगों का आरोप है कि मिशन फेल होने पर पाकिस्तानी आर्मी इन लोगों को गोली मार देती है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए जब भारतीय सेना के जवानों को देखकर घुसपैठ की कोशिश करने वाले Pok के लोग वापस पाकिस्तान भाग गए थे, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि पाक सेना अपने ही देश के गरीब लोगों की हत्या कर रही है।
न्यूज 18 को सूत्रों ने बताया कि PoK में रहने वाले गरीब लोगों को भारत में घुसपैठ करने के लिए पाकिस्तानी सेना की तरफ से पैसों का बड़ा लालच दिया जा रहा है। लेकिन घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने पर पाकिस्तानी सेना अपने ही लोगों की हत्या कर दे रही है। कई युवाओं की हत्या के बाद पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां वर्दी ही है दहशतगर्दी है।
घुसपैठ नाकाम होने से पाक सेना हताश
दरअसल, पाकिस्तान सेना भारत में घुसपैठ नाकाम होने से हताश है। भारतीय सुरक्षा बलों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चार आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर के काला जंगल में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। इसने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
अभियान का डिटेल्स देते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने 22-23 जून की मध्यरात्रि के दौरान माछिल सेक्टर के काला जंगल में संदिग्ध गतिविधियां दर्ज कीं। उन्होंने कहा कि रात लगभग साढ़े चार बजे 4 आतंकवादियों को पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया। घुसपैठ के दौरान सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई।
जबरदस्त गोलीबारी के दौरान सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। हमारी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने इससे पहले पिछले 16 जून को भी केरन सेक्टर के जुमागुंड क्षेत्र में पांच आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी।






