जालंधर (The News Air) : पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के दिशा-निर्देशानुसार डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विरक ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में क्राइम मीटिंग की। इस मीटिंग में कमिश्नरेट के सभी पुलिस प्रमुख, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
डीसीपी ने एनडीपीएस एक्ट की पैरवी पर विशेष फोकस किया और कहा कि इन मामलों में जो भी अपराधी शामिल हैं उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। उनके खिलाफ हर हाल में सख्त कानूनी कार्रवाई व अन्य मुकदमे दर्ज किये जाएं और किसी भी प्रकार की ढिलाई न दी जाए। इसके अलावा आगे की कानूनी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।