वनप्लस (OnePlus) ने उसके नए स्मार्टफोन्स और ईयरबड्स के लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है। जैसाकि कहा जा रहा था कंपनी अपने तमाम गैजेट्स को इस 5 जुलाई को पेश करेगी। इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से होगी। एक ट्वीट में वनप्लस ने बताया है कि लॉन्च इवेंट में OnePlus Nord 3 5G, Nord CE 3 5G स्मार्टफोन्स के साथ Nord Buds 2r को पेश किया जाएगा। इस इवेंट को वनप्लस नॉर्ड समर इवेंट नाम दिया गया है।
इवेंट की घोषणा के साथ ही वनप्लस के नए प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है। जो ट्वीट किया गया है, उसमें वनप्लस नॉर्ड 3 5जी और नॉर्ड सीई 3 5जी के बैक पैनल पर दो रिंग दिखाई देती हैं। इनमें तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। Nord 3 5G में IR ब्लास्टर मिलने की उम्मीद भी की जा रही है। ये स्मार्टफोन ग्रे, मिस्टी और एक्वा सर्ज कलर ऑप्शंस में आ सकते हैं।
बात करें OnePlus Nord Buds 2r की, तो कंपनी कन्फर्म कर चुके हैं कि उसके नए ईयरबड्स डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर्स में आएंगे। इन्हें 2 से 3 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। यह वनप्लस फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। बताया जाता है कि OnePlus Nord Buds 2R में बेसवेव एल्गोरिदम दिया जाएगा, जिसका मकसद ओरिजिनल ऑडियो क्वॉलिटी को बनाए रखना और अच्छा बेस ऑफर करना है। इसमें डायनैमिक बेस इन्हैन्समेंट फीचर भी दिया गया है, जो बेस पिचों को पूरा करता है।
OnePlus Nord 3 5G, Nord CE 3 5G और Nord Buds 2r को एमेजॉन, वनप्लस इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि नॉर्ड 3 स्मार्टफोन भारत में 2 रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसके 8GB+128GB वेरिएंट के दाम 32,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिंएट के दाम 36,999 रुपये बताए गए हैं।