हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने रोहित जावा (Rohit Jawa) को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। वे संजीव मेहता की जगह लेंगे। जावा वर्तमान में लंदन में हिंदुस्तान यूनिलीवर की पैरेंट कंपनी यूनिलीवर के चीफ ऑफ ट्रांसफॉरमेशन पद पर हैं। मेहता के रिटायर होने के बाद रोहित जावा कल यानी 27 जून 2023 को अपना पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं। यह नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए की गई है।
रोहित जावा ने 1988 में ज्वाइन की थी कंपनी
56 वर्षीय रोहित जावा ने साल 1988 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में हिन्दुस्तान यूनिलीवर ज्वाइन किया था। उन्हें कंपनी में 35 वर्षों से अधिक समय हो गया है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ के रूप में जावा को 21.43 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन मिलने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024 में उन्हें मोबिलिटी-लिंक्ड भत्ते के रूप में 4.83 करोड़ रुपये की राशि भी मिलेगी।
एनुअल रिपोर्ट के अनुसार मेहता का वेतन एवरेज एचयूएल कर्मचारी की तुलना में 164 गुना अधिक था। अब जावा का वेतन पैकेज मेहता को FY23 में मिले वेतन पैकेज से अधिक होगा। पिछले वित्त वर्ष में उन्हें वार्षिक पारिश्रमिक के रूप में 22.36 करोड़ रुपये मिले।
रोहित जावा की शिक्षा और कैरियर
रोहित जावा 1986 बैच में सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मार्केटिंग में एमबीए किया और 1988 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में एचयूएल में शामिल हुए। कंपनी ने कहा कि फिलीपींस में यूनिलीवर के कारोबार को आगे बढ़ाने में रोहित जावा की बड़ी भूमिका रही है जो कंपनी के लिए टॉप 10 मार्केट में से एक है. नॉर्थ एशिया के लिए EVP और चीन बिजनेस के चेयरमैन के रूप में उन्होंने यूनिलीवर चीन को एक कंपटीटिव, प्रॉफिटेबल और कंसिस्टेंट बिजनेस में बदल दिया। अब यह दुनिया भर में यूनिलीवर का तीसरा सबसे बड़ा वेंचर है।






