बॉलीवुड की जानी मानीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपकमिंग वेब सीरीज ‘जी करदा‘ (Jee Karda) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है जिसके लिए तारीख तय हो गई है। फिल्म को Prime Video पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में बचपन के दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। यह एक रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि बचपन से लेकर बड़े होने तक ये दोस्त किस तरह से जिंदगी के अलग अलग पहलुओं से परिचित होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सीरीज को आप कब देख पाएंगे और इसमें कौन कौन से स्टार नजर आने वाले हैं।
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की ‘जी करदा‘ (Jee Karda) को Prime Video रिलीज घोषित कर दिया गया है। फिल्म को दर्शकों के लिए 15 जून से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसमें बचपन के 7 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। जो कि काफी दिलचस्प बताई जा रही है। ये दोस्त बचपन में सोचते हैं कि जब वे जिंदगी के आधे पड़ाव यानि कि लगभग 30 साल की उम्र को पार कर रहे होंगे तो उनकी जिंदगी बेहद हसीन, प्यार से भरी होगी जैसा कि उन्होंने सपना देखा है। लेकिन जिंदगी की परेशानियों से जब उनका सामना होता है तो उनका तजुरबा जिंदगी के साथ एकदम से अलग निकल कर आता है।
जी करदा (Jee Karda) को मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है। इसे अरुणिमा शर्मा ने निर्देशित किया है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। जिसमें उनका सहयोग अब्बास दलाल ने भी किया है। सीरीज को 8 एपिसोड में रिलीज किया जाएगा। तमन्ना भाटिया के अलावा इसमें आपको आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका, सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर का अभिनय भी देखने को मिलेगा।
तमन्ना भाटिया इससे पहले फिल्म ‘Plan A Plan B’ में नजर आ चुकी हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है। इसमें रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया, कुशा कपिला और पूनम ढिल्लों मेन रोल में हैं। फिल्म की कहानी में तमन्ना एक मैच मेकर बनी हैं। उनकी मुलाकात एक डिवोर्स लॉयर से होती है जिसके बाद कहानी में कई रोचक मोड़ आते हैं। फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इसे आप Netflix पर देख सकते हैं।