मलोट (The News Air) पंजाब के जिला मुक्तसर के थाना कबरवाला के गांव कट्यिांवाली में महिला ने पति व 2 अन्य लोगों से परेशान होकर जहरीली वस्तु निगल ली। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इस मामले में थाना कबरवाला पुलिस ने मृतका के पति सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पति-पत्नी दोनों ने किया प्रताड़ित
पुलिस को दिए ब्यानों में ठमन सिंह निवासी जिला फिरोजपुर ने बताया कि उसकी बेटी कुलविंदर कौर उर्फ कौड़ी (30) की शादी स्वर्ण सिंह निवासी कट्यिांवाली से हुई थी। स्वर्ण सिंह के शिमला रानी पत्नी परमजीत सिंह के साथ अवैध संबंध थे और परमजीत व शिमला दोनों स्वर्ण की कमाई खाते थे।
मां-बाप को आपबीती सुनाई
ठमन सिंह के अनुसार, यह बात बेटी ने मां को बताई। उसने बताया कि परमजीत सिंह, उसकी पत्नी शिमला रानी व पति स्वर्ण सिंह बहुत परेशान करते हैं। इनसे तंग आकर मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही हूं और उसने कोई जहरीली वस्तु निगल ली, जिससे उसकी मौत हो गई।






