फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट में गोलेवाला बेअदबी कांड के आरोपी विक्की मसीह की सेहत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने आरोपी को फरीदकोट मॉर्डन जेल में शिफ्ट कर दिया है। आरोपी ने पुलिस कस्टडी में गले में ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
घटनाक्रम के अनुसार 23 अप्रैल 2023 को गोलेवाला कस्बे में बेअदबी की घटना घटित हुई थी, इस घटना में पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से मिली लीड के आधार पर विक्की मसीह व रूप को घटना के बाद गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी विक्की मसीह व रूप को पुलिस द्वारा अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।
मंगलवार सुबह अस्पताल से मिली छुट्टी
परंतु, पुलिस रिमांड के दूसरे दिन ही पुलिस हवालात में आरोपी विक्की मसीह द्वारा अपने गले में ब्लेड मारकर आत्महत्या की कोशिश की गई थी। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी हालत में सुधार होने पर मंगलवार सुबह पुलिस-प्रशासन द्वारा आरोपी को फरीदकोट मॉर्डन जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती था विक्की मसीह
बता दें कि पुलिस रिमांड खत्म होने पर अदालत द्वारा 28 अप्रैल को रूप व विक्की मसीह को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। जिसके तहत रूप को तो तुरंत जेल भेज दिया गया था, परंतु विक्की मसीह अस्पताल में घायल होने के कारण दाखिल रहा।