Indian Hotels Company Share Price: होटलों की मांग में बढ़ोतरी और मजबूत तिमाही नतीजों के चलते बीच, इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। दोपहर 2 बजे के करीब, इंडियन होटल्स के शेयर एनएसई पर 2.21 प्रतिशत बढ़कर 346.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 338.95 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि Indian Hotels Company (IHCL), टाटा ग्रुप की कंपनी है। इंडियन होटल्स ने पिछले गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 343 फीसदी बढ़कर 328.27 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 74.2 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कारोबार से आय 86.4 प्रतिशत बढ़कर 1,625.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 872.1 करोड़ रुपये रही थी।
IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत छतवाल ने बताया, “कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कई नए रिकॉर्ड और उपलब्धियां हासिल की हैं। इसमें अब तक का सबसे अधिक कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू, अब तक का सबसे अधिक और पूरी इंडस्ट्री का बेस्ट EBITDA मार्जिन और पूरे साल के दौरान पहली बार 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा शामिल है। पिछली चार तिमाही में लगातार उच्च मांग बनी रही, जिसे कंपनी को ये उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिली।”
इंडियन होटल्स ने वित्त वर्ष 2023 में रिकॉर्ड 36 होटल्स साइन किए, जिसके साथ इसके पोर्टफोलियो में कुल होटल्स की संख्या 260 से अधिक हो गई है। इसने इस वित्त वर्ष में 16 नए होटल्स खोले हैं। इसमें ताज और सेलेक्वेशन ब्रांड के तहत चार-चार होटल, तीन होटल विवांता ब्रांड के और पांच जिंजर ब्रांड वाले होटल शामिल थे। इसके साथ ही अपने स्वामित्व/लीज वाले और मैनेज्ड होटलों के बीच एक 50: 50 के अनुकूल अनुपात को भी हासिल करने में सक्षम रही।
IHCL ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हमारा प्रतिष्ठित ब्रांड ताज, अब 100 होटलों के पोर्टफोलियो तक पहुंच गया है और पिछले पांच साल में इसने अपने कमरों की इन्वेंट्री को दोगुना से अधिक कर लिया है।”
Ginger Hotels ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान शानदार कारोबारी प्रदर्शन किया, जिसमें इसके 50% लीन लक्स पोर्टफोलियो का अहम योगदान रहा। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में 307 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें उसे 48 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ और उसका EBITDA मार्जिन 37.4 फीसदी रहा।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का सिफारिश किया है। अभी इस फैसले पर सालाना जनरल मीटिंग में मंजूरी लिया जाना बाकी है। पिछले एक साल में अब तक कंपनी का शेयर 35.2 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7.72 प्रतिशत चढ़ा है। IHCL का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 350.65 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 207.25 रुपये रहा है।
क्या आपको गर्मी की छुट्टियों से पहले IHCL में करना चाहिए निवेश?
जेफरीज (Jefferies) ने इंडियन होटल्स पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके 405 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जेफरीज को होटल्स इंडस्ट्री की मांग वित्त वर्ष 2024 में मजबूत रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने कहा, “औसत कमरे की दरें (ARRS) लगातार बढ़ रही हैं जो सकारात्मक संकेत है। रेवेन्यू और एसेट लाइट ग्रोथ में विविधता लाना कंपनी के लिए आगे ग्रोथ का प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं।”
मोतीलाल ओसवाल ने भी मार्च तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन होटल्स पर खरीद (BUY) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 420 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मार्च तिमाही के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हमने अपने वित्त वर्ष 23/24 के EBITDA अनुमानों में 25%/5% की बढ़ोतरी की है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। The News Air यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।