जालंधर (The News Air) जालंधर शहर में गढ़ा रोड स्थित क्रिस्टल प्लाज़ा मार्किट में पुलिस ने Sence Spa Center पर छापेमारी की है। मसाज सेंटर से पुलिस के सीआईए स्टाफ ने कई युवक युवतियों को हिरासत में लिया है। लेकिन पुलिस पकड़े गए लोगों को बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी वह जांच कर रहे हैं कुछ नहीं बता सकते।
सीआईए स्टाफ गुप्त सूचना मिली थी कि Sence Spa Center में मसाज के नाम पर कुछ और ही धंधा चल रहा है। इसी सूचना पर सीआईए स्टाफ ने पहले सारे मामले को वेरिफाई किया और उसके बाद रेड की। सीआईए स्टाफ ने युवक युवतियों को पकड़ने के बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 7 को सूचना दी। पुलिस सभी को थाने में ले गई है।
एसीपी ने कुछ भी बताने से किया इनकार
सीआईए की रेड में पकड़े गए युवक युवतियों की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपीपी निर्मल सिंह भी पहुंचे। उनसे पत्रकारों ने जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दियाष बस इतना कहा कि अभी जांच चल रही है वह फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकते हैं। इतना जरूर बताया कि रेड सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार की है।
चुनमुन माल भी हुई थी रेड
पिछले दिनों पुलिस ने स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलाने की शिकायत पर चुनमुन माल के एक स्पा सेंटर पर भी रेड की थी। यहां पर भी कुछ लड़कों को लड़कियों को हिरासत में लिया गया था। दरअसल स्पा सेंटर में काम करने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत दी थी कि स्पा सेंटर में पहले उससे जबरदस्ती गलत काम करवाया और उसकी वीडियो बना ली।
वीडियो बनाए जाने के बाद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। स्पा सेंटर की मालकिन और अनन्य महिलाओं पर लड़की ने ब्लैकमेल कर उससे गलत काम करवाने के आरोप लगाए थे। जब शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्पा सेंटर पर छापा मारने पहुंची तो वहां से लड़कियां भाग गई थीं जिन्हें पुलिस ने सड़कों पर पीछा कर पकड़ा था।