मुंबई: साल 2023 का दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, विद्या बालन और आशा भोसले को दिया गया। इस मौके पर विद्या बालन लता दीदी द्वारा गिफ्ट में मिली साड़ी पहनकर अवार्ड लेने पहुंची। उनके साथ मशहूर गायिका आशा भोंसले को भी इस अवार्ड से नवाजा गया है।
लता दीदी ने दिया था गिफ्ट
बता दें कि 24 अप्रैल को लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर, हर साल इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को लेने के लिए विद्या बालन जो साड़ी पहनकर पहुंची, वो उन्हें खुद लता मंगेशकर ने साल 2015 में गिफ्ट की थी।
मां की थी ख्वाहिश
इस मौके पर विद्या बालन ने कहा कि, ‘उनकी मां चाहती थी कि लता जी मुझे इस साड़ी में देखें। लेकिन मेरा ये सपना पूरा नहीं हो सका। विद्या बालन ने कहा कि वैसे तो मुझे कई सारे अवार्ड मिले हैं, लेकिन ये अवार्ड मेरे लिए खास है। इसे मैं लता दीदी के आशीर्वाद के रूप में देखती हूं।’
यह भी पढ़ें
आई लता दीदी की याद
इस मौके पर आशा भोसले ने कहा कि, ‘मैं यहां स्टेज पर उपस्थित सभी लोगों को नमस्ते तो नहीं कह सकती, आशीर्वाद देना चाहूंगी! क्योंकि मैं 90 वर्ष की हो चुकी हूं। इस उम्र में तो मैं बस आशीर्वाद ही दे सकती हूं।’ उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक दीदी का नाम रहेगा। आशा भोसले ने लता दीदी को याद करते हुए ‘मोगरा फुलला मोगरा फुलला’ गाना भी गाया।