जालंधर (The News Air): महितपुर के गांव उधोवाल बिजली मीटर ठीक करने के बहाने घर में घुसकर गोलियां चला दी। इस घटना दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि घायल दीपक हो नकोदर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक महिला की पहचान गुरबख्श कौर पत्नी कश्मीर चंद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र दरबार लाल निवासी उधोपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की रिवाल्वर बरामद की है।
पुलिस ने एफआईआर नंबर 41 के तहत आईपीसी की धारा 302, 307, 452, 25-54-59 अस्ला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रवि कुमार से रिवाल्वर, 20 जिंदा कारतूस और 5 खोल बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया दीपक से पुरानी रंजिश के तहत आरोपी ने महिला और युवक पर गोलियां चलाई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर बताया कि दीपक को रवि डराने के लिए पिता रिवाल्वर लेकर गया था, लेकिन उसने वहां पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।