अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर के गांव धरांगवाला निवासी एक व्यक्ति आज खेत में गिरे बिजली के खंभे की चपेट में आ गया। करंट लगने से व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है।
खेत में गिरा बिजली का खंबा।
बिजली बोर्ड में कई बार कर चुके शिकायत
उपचाराधीन लक्ष्मण (34) पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि वह गांव के ही जसकरण सिंह के खेत में काम करता है। गत दिनों आई आंधी के कारण उनके खेत में लगा बिजली का खंभा गिर गया था। इस संबंध में खेत मालिक ने कई बार बिजली बोर्ड में भी शिकायत दी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। कल भी खेत में फसल काटते समय इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
आज जब वह खेत में काम कर रहा था तो खंभा की तारों में आए करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है।