The News Air: आपके बच्चों की स्कूलों की छुट्टिया आने में भी कम ही समय बचा है और अब उसके साथ ही आपके घर में भी घूमने जाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी होगी। ऐसे में आज हम आपकों एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो किसी विदेश से कम नहीं है और आपकों घूमकर भी मजा आ जाएगा और वो जगह है भारत के स्कॉटलैंड यानी कि कूर्ग। जो खूबसूरत हिल स्टेशन है।

कूर्ग जाए घूमने
आप इस बार की यात्रा में कूर्ग जाए यहा के खूबसूरत कॉफी बागान, ठंडा वातावरण है, खूबसूरत झरने आपकों देखते ही पसंद आ जाएंगे। इन सबकों देखने के बाद आप खुद ही कह देंगे की यह जगह स्कॉटलैंड से कम नहीं है। यहां के हरे-भरे जंगल, घाटियां आपेक मन में बस जाएंगे।

कूर्ग में कहा घूमे
आप परिवार के साथ जा रहे है तो फिर आप यहां के प्राचीन मंदिर और तिब्बती बस्तियों में जा सकते है। ओंकारेश्वर मंदिर, यहां आप ब्रह्मगिरि एनिमल सेंचुरी जा सकते है और मरकारा गोल्ड एस्टेट कॉफी प्लांटेशन, अभय जलप्रपात भी जा सकते है।