अमृतसर (The News Air): रेलवे ने दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। दिव्यांग अब घर बैठे ही वैबसाइट पर क्लिक करके अपना नाम, ई- मेल, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करके अपनी आईडी बना पाएंगे। फिर लॉग इन करके इस वैबसाइट पर उपलब्ध यूजर मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड बनाने हेतु अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद उनका आवेदन ऑनलाइन डीआरएम ऑफिस के कमर्शियल विभाग को प्राप्त होगा। अधिकारियों के अनुसार कमर्शियल निरीक्षक द्वारा संबंधित अस्पताल से दिव्यांग प्रमाणपत्र का वैरिफिकेशन करवाने के दौरान सही पाए जाने पर दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड जेनरेट करेगा।
जिसे दिव्यांग जन पोर्टल पर लॉग इन करके डाऊनलोड किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार दिव्यांग यूनिक आई.डी. कार्ड बनाने के लिए पहले दिव्यांगजनों को अपने निकटतम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक या मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर ऑफिस में फॉर्म भरकर इसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके सीएमओ से बना दिव्यांग प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता था। इसके बाद कमर्शियल निरीक्षक द्वारा संबंधित अस्पतालों से जारी दिव्यांग प्रमाणपत्र का वैरिफिकेशन करवाने के बाद सही पाए जाने पर ही डीआरएम ऑफिस से दिव्यांग यूनिक आई.डी. कार्ड बनाया जाता था। अब 21 अप्रैल 2023 के बाद दिव्यांग यूनिक आई.डी. कार्ड बनाने हेतु आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।