नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा (Neha Sharma) द्वारा अभिनीत फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का गाना ‘टॉर्चर’ जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेहा शर्मा के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को मीत ब्रदर्स और जोनिता गांधी ने गाया है और मीत ब्रदर्स ने इस गाने को म्यूजिक दिया है जबकि कुमार ने इसके लिरिक्स को लिखा है।
गौरतलब है कि कुशन नंदी द्वारा निर्देशित और नईम ए सिद्दीकी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के अलावा संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे स्टार्स नजर आएंगे। बता दें कि महाक्षय चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। उन्हें मिमोह के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनका उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।