कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनकी स्थितियां उन्हें उच्च शिक्षा तक नहीं पहुंचने देती. ये कई बार मजबूरी होती है तो कई बार च्वॉइस. इसका दूसरा पहलू ये है कि उच्च शिक्षा अच्छी नौकरी या वेल सैटल्ड करियर की गारंटी भी नहीं होती. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर किसी भी वजह से आपने हायर एजुकेशन नहीं ली है तो फिर कौन से करियर ऑप्शन आपके लिए बेहतर हो सकते हैं. हम लाए हैं ऐसे ही कुछ करियर ऑप्शंस की सूची जिनमें से आप सेलेक्शन कर सकते हैं.
मॉडलिंग
अगर आपकी पर्सनेलिटी मॉडलिंग के लायक है तो यहां हाथ आजमा सकते हैं. इस फील्ड में लोग आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन नहीं पूछते बस आपको अपने काम में बेस्ट होना चाहिए. इसके साथ ही इस फील्ड में टिके रहने के लिए जरूरी गुण भी आप में होने चाहिए.
फिटनेस या जिम ट्रेनर
समय के साथ लोग हेल्थ को लेकर अवेयर हो रहे हैं. ऐसे में फिटनेस ट्रेनर, जिम ट्रेनर, योगा टीचर, एरोबिक्स टीचर या जुम्बा एक्सपर्ट जैसे बहुत से पद पर कैंडिडेट्स की मांग बढ़ रही है. यहां भी केवल आपका काम बोलता है पढ़ाई के बारे में नहीं पूछा जाता है. हालांकि संबंधित डिग्री ली है तो ये आपके लिए फायदे का सौदा ही साबित होता है.
स्पोर्ट्समैन
ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप केवल अपने टैलेंट के दम पर चमकते हैं. इसलिए अगर रुचि हो तो अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स में करियर बनाएं. यहां सफलता मिलने में समय लग सकता है लेकिन प्रैक्टिस और हार्डवर्क खाली नहीं जाएगा.
कोरियोग्राफर
डांस पसंद है और अलग-अलग विधाओं की जानकारी है तो इस फील्ड में भी करियर बना सकते हैं. ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें दिन पर दिन ग्रो कर सकते हैं. अगर रुचि है तो और सीखते रहें और कुछ ही समय में बढ़िया कमाई करें.
फोटोग्राफी
ये काम भी पढ़ाई से ज्यादा रुचि पर निर्भर करता है. अगर शौक है तो इस काम में हाथ आजमा सकते हैं. आजकल फोटोग्राफर्स बहुत डिमांड में रहते हैं और अपनी स्किल्स के दम पर बहुत आगे बढ़ सकते हैं.
इनके अलावा मेकअप आर्टिस्ट, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, ब्लॉगर, मार्केटिंग एजेंट, रियल एस्टेट एजेंट, मोबाइल सेल्स एंड रिपेयर, ट्रैवल एजेंसी, पर्सनल सेफ, फैशन डिजाइनर, एथिकल हैकर वगैरह कुछ फील्ड हैं जहां आप ट्राय कर सकते हैं.