Vladimir Putin Health Issue: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हेल्थ को लेकर आए दिन कई तरह की खबरें आते रहती हैं. इसी बीच पुतिन के हेल्थ को लेकर एक बात सामने आ रही है. हाल ही में व्लादिमीर पुतिन मॉस्को (Moscow) में ईस्टर के दौरान चर्च गए थे. इस मौके पर यूक्रेनी समाचार आउटलेट Dialog.ua ने बताया कि TASS समाचार एजेंसी ने पुतिन की एक तस्वीर ली है.
व्लादिमीर की तस्वीरों में एक अजीब सी बात देखने को मिली. तस्वीर में उनकी गर्दन पर एक निशान देखने को मिला है. इस बात की पुष्टि यूक्रेनी पत्रकार डेनिस कज़ानस्की के हवाले से की गई है.
पुतिन के गर्दन पर Z लेटर का निशान
यूक्रेनी पत्रकार डेनिस कज़ानस्की ने पुतिन के निशान को देखते हुए कहा कि मुझे पता चल गया कि उनके गर्दन पर Z लेटर की तरह का निशान कहां से आया है. उन्होंने बताया कि ये निशान उनके यूक्रेन पर किए गए हमले के निशान के तौर पर हो सकता है.
इसी पर यूक्रेनी राजनेता ओलेक्सी गोनचारेंको ने कहा कि मॉस्को में एक ईस्टर के मौके पर व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी का मतलब था कि वो अपने हेल्थ को कुछ इशारा देना चाहते है. वो चर्च में अच्छें स्थिति में नहीं दिख रहें थें. वो बहुत ही मुश्किल से चल पा रहे थे. इसके अलावा उनके गर्दन पर निशान भी साफ तौर पर देखा जा सकता था.
फेफड़ों से जुड़ें ऑपरेशन की संभावना
यूक्रेनी राजनेता ओलेक्सी गोनचारेंको ने कहा कि निशान होने की सबसे बड़ी संभावना ये है कि वो किसी तरह के मेडिकल प्रोसेस से गुजर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उनके गर्दन के हिस्से पर क्या किया गया है. मुझे लगता है कि उन्होंने फेफड़ों से जुड़ें आर्टिफिशियल ऑपरेशन करवाया है. इससे पहले भी लीक हुए अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों में दावा किया गया था कि व्लादिमीर पुतिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर कई बार बातें होती रहती हैं क्योंकि दावा किया जाता रहा है कि व्लादिमीर पुतिन को कैंसर है, पार्किंसंस रोग है या ये दोनों है. जबकि इसके उलट क्रेमलिन ने बार-बार जोर देकर कहा है कि व्लादिमीर पुतिन अच्छे स्वास्थ्य में हैं.






