Xiaomi Pad 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Geekbench पर शाओमी डिवाइस मॉडल नंबर 23046RP50C के साथ नजर आया है। यह आगामी टैबलेट ऑक्टा कोर Qualcomm SoC से लैस है जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.02 GHz और अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19 GHz तक जा सकती है। इस लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि टैबलेट Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा। यह पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है।
Xiaomi Pad 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा, जिसका खुलासा गीकबेंच पर हुआ है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि टैबलेट 12GB RAM के साथ एंड्रॉयड 13 से लैस होगा। परफॉर्मेंस के मामले में टैबलेट ने गीकबेंच बैंचमार्क टेस्ट में सिंगल कोर में 1712 स्कोर किया है और मल्टी कोर में 4348 स्कोर किया है।
Xiaomi Pad 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Pad 6 सीरीज टैबलेट 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और चार स्पीकर्स के साथ USB 3.0 पोर्ट से लैस होगा। आगामी Xiaomi Pad 6 में 11 इंच की LCD 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के लिए यह Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आएगा। इस टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। Pad 6 चीन, भारत और ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Pad 6 Pro में 11 इंच की AMOLED 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह Snapdragon 8 Plus Gen 1 से लैस होगा। इस टैबलेट में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, यह नहीं पता है कि यह चीनी बाजार के बाहर आएगा या नहीं।