ब्राजील और भारत में उत्पादन कम होने की आशंका से शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी है। सिंभावली शुगर (Simbhaoli Sugar), राणा शुगर (Rana Sugar), शक्ति शुगर (Shakti Sugar) में 4 से 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। जबकि त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering), श्री रेणुका (Shree Renuka) और बजाज हिंदुस्तान (Bajaj Hindustan) भी 2% ऊपर नजर आ रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चीनी की कीमत 11 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। US चीनी का वायदा 24.45 डॉलर तक पहुंचा है। जबकि जनवरी 2012 में चीनी के भाव $24.50 तक चढ़े थे । बीते 3 हफ्तों में चीनी के दाम 16% से ज्यादा चढ़े है। अप्रैल में अब तक करीब 10% चीनी के दाम चढ़े है जबकि बीते 10 दिनों में कीमतें 7-8% चढ़ी है।
JM Financial ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि अगले 4-6 महीने में चीनी के दाम में 5-7% तक की बढ़त मुमकिन है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक में उत्पादन घटने से देश में कुल चीनी उत्पादन लक्ष्य 35.5 mt से घटाकर 33 mt पर आ गया है।
सप्लाई में गिरावट और मांग में तेजी से चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। OPEC+ के एलान से एथेनॉल की कीमतों में तेजी आई है। मई-दिसंबर तक OPEC+ देश उत्पादन घटाएंगे । वहीं ब्राजील में चीनी के उत्पादन में गिरावट से भी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में चीनी उत्पादन गिरने की आशंका जताई गई है। हालांकि Q4 के नतीजों में सुधार का अनुमान है और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते भी खरीदारी आई है।
AISTA का चीनी उत्पादन अनुमान घटाया है। AISTA का कहना है कि इस साल 3.35 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। जबकि पहले 3.45 करोड़ टन उत्पादन अनुमान लगाया गया था। सरकार का कहना है कि इस साल चीनी के उत्पादन में 2-3 लाख टन कटौती हो सकती है। पहले 3.86 करोड़ टन चीनी उत्पादन की उम्मीद थी।
शेयरों की वैल्यूएशन PE के आधार पर देखें तो बलरामपुर 29.5x, द्वारीकेश 12.1x, धामपुर शुगर्स 11.1x, त्रिवेणी 9.9x, EID पैरी 8.47x, पोनी शुगर्स 9.92x के पीई पर कारोबार कर रही है। आपको बता दें PE यानी price to earning ratio होता है । PE का आंकड़ा शेयर की वैल्युएशन की सही परख करता है। यानी जिस कंपनी का PE जितना कम होगा। वह वैल्युएशन के हिसाब से उतनी ही आकर्षक होगी।
फिलहाल 2.20 बजे के आसपास Simbhaoli Sugar का शेयर एनएसई पर 3.35 रुपये यानी 15.88 फीसदी की बढ़त के साथ 25.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था जबकि Triveni Engineering का शेयर 0.45 यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 272.30 रुपये के आसपास नजर आ रहा था। Rana Sugars का शेयर 4.28 फीसदी, Dhampur Sugar Mills का शेयर 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा था।