अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर के गांव बहादुरखेड़ा में गत दिवस एक कंपनी कर्मचारी से लाखों रुपए की नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटों में बदमाशों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई नगदी भी बरामद कर ली है। पकड़े गए लुटेरों को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना सदर के प्रभारी गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमुक्तसर साहिब के गांव कोटभाई निवासी नरिंद्र कुमार पुत्र परमजीत सिंह ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है। ढाबा कोकरियां में कलेक्शन कर रहा था। गत सुबह साढ़े 11 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर कंपनी की कलेक्शन के करीब 1 लाख 43 हजार 300 रुपए लेकर बहादुरखेड़ा जा रहा था।
घटना के बारे में जानकारी देते थाना सदर प्रभारी गुरमीत सिंह।
पिट्ठू बैग छीनकर भागे थे आरोपी
रास्ते में एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उस पर डंडे से प्रहार का प्रयास किया। उसके द्वारा बचाव करने पर लुटेरे उसका पिट्ठू बैग छीनकर फरार हो गए। बैग लूटने वाले युवकों की पहचान डबवाली ढाब निवासी गुरविंदर सिंह, सतनाम सिंह और सतपाल सिंह के तौर पर हुई थी।
जांच में 97 हजार 700 लूटना आया सामने
पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू कर उनके पास से 70 हजार की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पीडित नरिंद्र कुमार ने अपने बयान में 1 लाख 43 हजार 300 रुपए लूटने की बात कही थी, जबकि जांच पड़ताल में यह राशि 97,700 पाई गई है। इसमें से 70 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। इन आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।