आज IPL 2023 सीज़न का दूसरा Double Header शाम 7:30 बजे IPL के दो सबसे सफल कप्तान और सफल टीमों के बीच संग्राम होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK IPL 2023) की सेनाओं का आमना-सामना होगा।
गौरतलब है कि आज का मैच दोनों टीमों के लिए इस सीज़न का तीसरा मैच है। CSK ने अब तक खेले 2 मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार के साथ +0.036 नेट रन रेट के साथ 2 प्वाइंट्स लेकर प्वाइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है।
आपको याद दिला दें कि IPL 2023 के पहले ही मुकाबले में CSK vs GT में CSK को गुजरात टाइटंस से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि, 3 अप्रैल को खेले अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को (LSG vs CSK IPL 2023) 12 रनों से हराया था।
वहीं, आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइजी Mumbai Indians (MI) को, जो अब तक सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बन चुकी है, इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले सिर्फ़ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI IPL 2023) ने MI को 8 विकेट से हरा दिया था। फिलहाल, एक मैच खेलकर 1 हार के साथ मुंबई इंडियंस -1.981 नेट रन रेट लेकर 0 प्वाइंट्स थामे IPL 2023 के Points Table में 9वें पायदान पर है।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK)
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI)
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन।






