नई दिल्ली (The News Air) केरल (Kerala) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार आज यहां के कन्नूर (Kannur) में राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने कोझिकोड में ट्रेन में आग लगने की घटना के पीड़ित परिवारों से एक मुलाकात की है। इसके साथ ही आज CM विजयन ने इन लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि, किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
वहीं आज कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के आरोप में गिरफ़्तार आरोपी शाहरुख सैफी को मेडिकल के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मालूम हो कि, इस मामले में मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने जहां आरोपी शाहरुख सैफी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं आरोपी सैफी कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा।
पता हो कि, केरल में चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने के मामले में बीते 5 अप्रैल को केरल पुलिस की स्पेशल टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से रत्नागिरी में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।






