बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा में कब्जे तोड़ने पर माल रोड एसोसिएशन ने नगर निगम कमिश्नर को चेतावनी दी और दुकानें बंद करके भारी रोष प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रधान ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे बाजार बंद करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने 12 बजे तक दुकानें बंद करके प्रदर्शन किया।
बता दें कि बठिंडा माल रोड के दोनों ओर सड़क पर अवैध तौर पर बनाए रैंप और सीढ़ियां-थड़े तोड़ने गई नगर निगम की कार्रवाई को दुकानदारों ने रोका। JCB मशीनों के साथ पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंची नगर निगम की कार्रवाई पर माल रोड के दुकानदारों ने रोष जताया और थड़े तोड़ने नहीं दिए और मार्किंग किए गए थड़े के पास बैठकर धरना लगा दिया।

बठिंडा के माल रोड पर नगर निगम की कार्रवाई की विरोध में धरना देते दुकानदार।
दुकानदारों और अधिकारियों में हुई बहस
इस दौरान दुकानदारों और निगम अधिकारियों के बीच लंबी बहस भी चली, मामला बिगड़ता देखकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने भी दुकानदारों को ट्रैफिक को व्यवस्थित करके शहर के सौंदर्यीकरण का हवाला देकर समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन दुकानदार अपने शोरूम की खूबसूरती बिगड़ने की बात करते रहे।
व्यापार मंडल ने किया समर्थन
काफी बहस के बावजूद नगर निगम अपनी कार्रवाई पर अड़ा रहा, जबकि दुकानदार धरने पर बैठे रहे। दुकानदारों के हक में व्यापार मंडल और अन्य बाजारों के संगठन भी आ डटे। वहीं राजनीतिक नेता भी दुकानदारों की हमदर्दी जुटाने को धरने में बैठकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए नगर निगम की कारगुजारी को चुनौती देते रहे। अवैध कब्जे तोड़ने के लिए निगम की ओर से सड़क को हनुमान चौक से बाहिया फोट तक ब्लॉक किया गया, लेकिन विवाद घिरने की वजह से काम लंबे समय से अटक गया और वन वे ट्रैफिक में सैकड़ों वाहन फंस गए।
“भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की असली चुनौती शुरू होगी”






