चंडीगढ़, 28 फरवरी (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब कैबिनेट ने साल 2023-24 के लिए पंजाब सरकार की सालाना वित्तीय स्टेटमैंट (बजट अनुमान) को विधान सभा के आगामी सत्र के दौरान पंजाब विधान सभा में पेश करने की मंज़ूरी दे दी।
इस सम्बन्धी फ़ैसला आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन मंत्री मंडल की हुई बैठक के दौरान लिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि भारतीय संविधान की धारा 202 और 204 की क्लॉज (1) में शामिल उपबंधों के अनुसार पंजाब के राज्यपाल की सिफ़ारिश के बाद साल 2023-24 के लिए पंजाब सरकार की सालाना वित्तीय स्टेटमैंट (बजट अनुमान) पंजाब विधान सभा में पेश की जानी ज़रूरी है, जिसके लिए मंत्री मंडल ने इसको आगामी विधान सभा सत्र में पेश करने का फ़ैसला लिया है।
साल 2022-23 के लिए पंजाब सरकार की ग्रांटों के लिए अनुपूरक माँगें पेश करने की मंजूरी
भारत के संविधान की धारा 203 की उप धारा (3) के उपबंधों के अनुसार कैबिनेट ने पंजाब के राज्यपाल की सिफ़ारिशों के बाद पंजाब सरकार के साल 2022-23 के खर्चे के लिए ग्रांटों के लिए अनुपूरक माँगें पंजाब विधान सभा में पेश करने की मंज़ूरी दे दी।
साल 2015-16 से 2018-19 तक अतिरिक्त खर्चों को नियमित करवाने के लिए सदन में पेश करने की मंज़ूरी
मंत्री मंडल ने 2015-16 से साल 2018-19 तक के अधिक खर्चों को नियमित करवाने के लिए विधान सभा में पेश करने की मंज़ूरी दे दी है। संविधान की धारा 205 की उप धारा (1) (बी) और (2) के अधीन यदि किसी वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी सेवा पर कोई रकम जो उस साल सम्बन्धित सेवा के लिए निर्धारित अनुदान से अधिक ख़र्च की हो, को ऐसी अतिरिक्त रकम को विधान सभा में पेश करना होगा और इसके लिए उस तरह कार्यवाही की जाए, जैसे कि यह किसी अनुदान के लिए एक माँग हो। अतिरिक्त अनुदान की माँग पिछले सालों के दौरान दिए गए अनुदान से अधिक किए गए खर्चों को नियमित करवाने के लिए पेश की जाती है। अतिरिक्त अनुदान की माँग विधान सभा के सामने पूरे साल के खर्चों का ऑडिट होने के उपरांत और भारत सरकार के कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल के अधिकारियों द्वारा विनियोजन लेखों को संकलित करने और लोक लेखा समिति द्वारा विचारने के उपरांत ही पेश की जा सकती है।
कैग और अन्य रिपोर्टों को पेश करने के लिए हरी झंडी
मंत्री मंडल ने भारत के संविधान की धारा 151 की उप धारा (2) के उपबंधों के अनुसार भारत सरकार के कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल की ऑडिट रिपोर्टों और भारत के लेखा निरीक्षक और महा लेखा परीक्षक की रिपोर्ट को राज्यपाल की सिफारिश के उपरांत पंजाब विधान सभा के आगामी सत्र में सदन में पेश करने की मंज़ूरी दे दी है। इन रिपोर्टों में पंजाब में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजग़ार गारंटी स्कीम के लागूकरण एवं कारगुज़ारी लेखा परीक्षा (साल 2023 की रिपोर्ट नं-1), भारत के लेखा निरीक्षक और महा लेखा परीक्षक की राज्य के वित्तीय मामलों पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए साल के लिए (साल 2023 की रिपोर्ट नं-2), भारत के लेखा निरीक्षक और महा लेखा परीक्षक की पालन लेखा परीक्षा पर रिपोर्ट, 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए साल के लिए (साल 2022 की रिपोर्ट नंबर नं-3) और साल 2021-22 के वित्तीय लेखे और विनियोजन लेखे शामिल हैं।
उद्योग विभाग की साल 2020-21 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्ट मंज़ूर
मंत्री मंडल ने उद्योग विभाग की साल 2020-21 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।
2025 के पहले 15 दिन: भूकंप के झटकों से लेकर 8वें वेतन आयोग तक, जानें क्या कुछ हुआ!
नई दिल्ली (New Delhi), 17 जनवरी (The News Air): 2025 का नया साल आते ही हमें कुछ खौ़फनाक घटनाओं का...