Government Job 2023: दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन किए कैंडिडटे्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और आने वाली 10 मार्च अप्लाई करने की लास्ट डेट है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन भरना चाहते हों, वे समय रहते बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये रिक्तियां जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में निकली हैं जिसके तहत कई नॉन-टीचिंग पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी.
जानिए आवेदन से संबंधित जरूरी जानकारियां
- इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jnu.ac.in.
- आवेदन 18 फरवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मार्च 2023 है.
- इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है.
- दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स जिनके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी हो वे आवेदन कर सकते हैं.
- मिनिमम एज लिमिट 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है.
- आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
- इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी फिर इंटरव्यू और अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन.
- सभी स्टेज क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का ही सेलेक्शन होगा.
- इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी, ओबीसी, महिला कैटेगरी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे.
- इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, कुक, मेस हेल्पर, वर्क असिस्टेंट और इंजीनियरिंग अटेंडेट के पद भरे जाएंगे.
- सभी पद की वैकेंसी की संख्या अलग-अलग है जिसके बारे में आप नोटिस से जानकारी पा सकते हैं.