वीडियो में आलिया सिद्दीकी रोते हुए कहती है, ‘नवाज बच्चों की कस्टडी चाहता है, लेकिन मैं आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस आदमी को ये नहीं पता कि उसके बच्चे छोटे से बड़े कब हो गए. जिसे बच्चों का डायपर तक बदलना न आता हो, वो आज अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करके मुझसे मेरे बच्चे छीनना चाहता है. आज ये सब करके वो अपने आप को महान बाप दिखाने की कोशिश कर रहा है.’






