The News Air: घूमने जाने का मन है और सोच रहे है की कहा जाए तो आपकों हम बताते है की आप कहा जा सकते है। आप अगर दोस्तों के साथ जा रहे है तो फिर आपकों ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। आपकों ट्रेन पकड़नी है और पहुंच जाना है यहां पर।
अराकू घाटी
आपकों अराकू घाटी की सैर करनी चाहिए। ये घाटी आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में स्थित है। यहां पूरे भारत वर्ष के अलावा विदेशी मेहमान भी घूमते हुए मिल जाएंगे। यहां आपकों घुमावदार पहाड़ियां, कॉफी और चाय के बागान देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपकों यहां के स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी मिलेगा।
वट्टाकनाल
तमिलनाडु में कोडाइकनाल के पास वट्टाकनाल भी जा सकते है। यह छोटा सा गांव आपकों बड़ा ही पसंद आने वाला है। यहा की प्राकृति, सुंदरता, शांत वातावरण और खूबसूरती आपकों कॉफी पसंद आने वाली है। ऐसे में आप यहां दोस्तों के साथ ट्रेवल का आनंद ले सकते है।