मुंबई (The News Air): ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ (Four More Shots Please!), ‘टीवीएफ पिचर्स’ (TVF Pitchers) और ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ (TVF Tripling) जैसी वेब सीरीज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) आज यानि 23 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड कॉमेडियन (Comedian) कुमार वरुण (Kumar Varun) के साथ शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरों को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में मानवी गागरू रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। वहीं कुमार वरुण क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में कुमार वरुण के साथ शादी की हैं। उन्होंने शादी की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में, आज, 23~02~2023 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया। आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है, कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें।”
बता दें कि एक्ट्रेस 14 जनवरी को अपने सगाई का ऐलान की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थीं। जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आई थीं। जिसके बाद उनके फैंस में हलचल सी मच गई थी। फैंस उनके मंगेतर को जानने के लिए काफी उत्सुक थे। जिसके बाद मानवी गागरू ने वेलेंटाइन डे के मौके पर कुमार वरुण से अपने फैंस को परिचय करवाई थीं। बता दें दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। फिलहाल, फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।