Layoff News: ट्विटर (Twitter) में एक बार फिर छंटनी की तलवार चलने वाली है। ट्विटर ने सेल्स और मार्केटिंग टीम से एंप्लॉयीज को निकालने का एलान किया है। हालांकि अभी तक एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि कितने एंप्लॉयीज की छंटनी होगी। ट्विटर की सेल्स और मार्केटिंग टीम में करीब 800 एंप्लॉयीज काम करते हैं। ट्विटर यह छंटनी ऐसे समय में करने जा रही है जब हाल ही में कंपनी ने मुंबई और नई दिल्ली के अपने ऑफिसों को बंद कर दिया था और एंप्लॉयीज को घर से काम करने को कहा था। वहीं बंगलुरू ऑफिस को जारी रखा गया है क्योंकि यहां के अधिकतर इंजीनियर घर से काम कर रहे हैं।






