अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में एक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक में लूट हो गई। इस बार 4 लुटेरों ने हथियारों के बल पर इस बैंक को लूटा है, जबकि उनका एक साथी बाहर था। कुछ दिन पहले ही बैंक में आग लग गई थी, जिसके चलते बैंक फंग्शनल नहीं था। जिसके चलते बैंक में से सिर्फ 17 हजार रुपए ही लूटे जा सके।
बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते लुटेरे।
बैंक कर्मचारियों ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले बैंक में आग लगी थी। जिसके चलते बैंक बंद था और अंदर लेबर काम कर रही थी। बैंक से जुड़े एजेंट थोड़ी बहुत ही पेमेंट लेकर आते थे। दोपहर 12.55 बजे कैशियर बैक में मौजूद थी। चार लुटेरे, जिनके चहरे ढके हुए थे, सीधा ही कैशियर मनजीत कौर के पास आ गए। हथियार दिखा उन्होंने बैंक में जितना कैश था, लिया और फरार हो गए।
दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो और लुटेरे।
सुबह ही आयी थी 25 हजार की पेमेंट
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सुबह एक ग्राहक की 25 हजार की पेमेंट आयी थी। जिसमें से कुछ 8 हजार रुपए बांटे जा चुके थे। तकरीबन 17 हजार ही घटना के समय बैंक में थे, जिन्हें लुटेरे साथ ले गए।
चारों के हाथों में थे पिस्टल
मिली जानकारी के अनुसार चारों लुटेरों के हाथों में पिस्टल थे। सभी दो मोटरसाइकिल पर बैंक पहुंचे। आग लगने के कारण बैंक का सीसीटीवी सिस्टम भी खराब हो चुका था। वहीं बैंक के पास पहले से गार्ड भी नहीं था। लेकिन लुटेरों की मूवमेंट बैंक के आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई है।
16 फरवरी को लूटा था बैंक
हैरानी की बात है कि चार दिन पहले ही 16 फरवरी को अमृतसर के पॉश एरिया रानी का बाग में पंजाब नेशनल बैंक में लूट को अंजाम दिया गया था। शहरी पुलिस ने सोमवार को ही दोनों आरोपियों को पकड़ा था। वहीं अब अमृतसर देहाती में एक और बैंक को लुटेरों ने निशाना बना लिया है।