चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नवनियुक्त 15 जेई और 14 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार की प्राथमिकता नौजवानों को रोजगार देना है। आगे कहा कि पंजाब सरकार 11 महीने में 27 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र दे चुकी है।
मंत्री मीत हेयर ने पंजाब में निवेश के संबंध में सकारात्मक माहौल बनाकर नवीन प्रोजेक्ट स्थापित कर नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाने की बात कही। उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को लगन व ईमानदारी से लोकहित में सेवाएं निभाने को कहा। मीत हेयर ने कहा कि जल संसाधन विभाग सीधा किसानों के साथ जुड़ा हुआ है। इस कारण नवनियुक्त कर्मचारी किसानों के हित में बेहतरीन सेवाएं देकर योगदान कर सकते हैं।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के चेयरमैन रणजीत सिंह चीमा, जल संसाधन के प्रमुख सेक्रेटरी कृष्ण कुमार, निगम के प्रबंध निदेशक डॉ हरिंदर पाल पाल सिंह बेदी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।