Priya Ahuja TMKOC Popatlal: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की रीटा रिपोर्टर याद है आपको? रीटा का रोल एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) निभाती है. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस ने फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इसमें एक यूजर ने उनसे पोपटलाल से जुड़ा मजेदार सवाल पूछ लिया. इसपर एक्ट्रेस ने फनी जवाब दिया है.
रीटा रिपोर्टर करेंगी पोपटलाल से शादी?
प्रिया आहूजा इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था. इसमें एक यूजर ने उनसे पूछा. “अगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आपकी शादी पोपटलाल के साथ हो गई तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा, “कैंसिल, कैंसिल, कैंसिल.” बता दें कि शो में अभी तक पोपटलाल की शादी नहीं है. हाल ही में नवीना वाडेकर की एंट्री हुई है, जिससे पोपटलाल का लव एंगल दिखाया जा रहा.
मालव, ये कौन सा रिश्तेदार है?
वहीं, प्रिया आहूजा से एक यूजर ने सवाल पूछा, अरदास के छोटे भाई या बहन के लिए कोई प्लान. क्या आप उसे गिफ्ट देंगे. इसपर एक्ट्रेस ने अपने पति मालव राजदा को टैग करते हुए लिखा, “मालव, ये कौन सा रिश्तेदार है. फेक अकाउंट से सवाल कर रहा है. पता करो जरा.” बता दें कि प्रिया ने शो से साल 2019 में ब्रेक लिया था.
प्रिया आहूजा ने अपने पति को लेकर कही ये बात
ऐसा कहा जा रहा था कि प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा के शो छोड़ने की वजह से वो शो में नजर नहीं आ रही. इसपर प्रिया ने कहा कि, इस शो ने मालव और मुझे हमारे करियर में बहुत कुछ दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के बाद से मेरे लिए वर्कफ्रंट पर सारी चीजें अच्छी होने लगी थी और मालव के लिए भी यही सच है. शो ने उन्हें जो दिया है, उसके लिए भी वह शुक्रगुजार हैं. और हम शो में मिले थे, जिससे यह हमारे लिए और भी खास हो जाता है.