BBC Issue: पूरी दुनिया में भारत का मजाक बना रहे हैं प्रधानमंत्री

0
BBC Issue
BBC Issue
नई दिल्ली (The News Air): कांग्रेस ने BBC के भारतीय कार्यालयों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के ‘सर्वे’ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब देश ‘जी 20′ की अध्यक्षता कर रहा है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में भारत का मजाक बना रहे हैं। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने यह भी कहा कि सरकार की ‘स्टार्ट अप इंडिया’ (Start Up India) की बात तो ठीक है, लेकिन ‘शट अप इंडिया’ की अनुमति नहीं दी जा सकती।

उन्होंने बीबीसी के भारतीय कार्यालयों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे’ का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत लोकतंत्र की जननी है और आखिर इस देश के प्रधानमंत्री ‘पाखंड के जनक’ क्यों बने हुए हैं? इस सरकार में प्रेस की स्वंत्रता सूचकांक में भारत 150वें स्थान पर पहुंच गया है।” खेड़ा ने प्रधानमंत्री की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘‘2014 से पहले इसी बीबीसी को लेकर साहब कहते थे – हम तो भरोसा ही बीबीसी पर करते हैं। अब क्या हुआ?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए किया कि प्रधानमंत्री के अतीत पर प्रकाश डालने वाले मीडिया हाउस का भविष्य बर्बाद कर दिया जाता है।

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अब सरकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की तरह विदेश में भी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की शाखाएं खोल देनी चाहिए। खेड़ा ने कहा, ‘‘जब देश जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है तो ऐसे समय प्रधानमंत्री देश की क्या छवि पेश कर रहे हैं? दुनिया भर में देश का मजाक बना दिया है।” उन्होंने कहा, ‘‘जब पुरस्कार मिल जाए और जब कहीं तारीफ हो जाए तो कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर कहीं सच दिख जाए तो यह विदेशी साजिश है…स्टार्ट अप इंडिया ठीक है, लेकिन हम ‘शटअप इंडिया’ नहीं होने देंगे। कलम पर कमल का दबाव नहीं होना चाहिए।” 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments