Gadar 2: गदर 2, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर’ एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते दिनों फिल्म की पहली तसवीर सामने आई थी, जिसमें सकीना और तारा सिंह एक दूसरे को निहारते हुए दिखाई दे रहे थे. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म के इस पोस्टर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब खबरों की मानें तो फिल्म के सुपरहिट गाने ‘उड़जा काले कावा’ को सीक्वल में नये अंदाज में पेश किया जाएगा.
गदर 2 को लेकर बड़ा अपडेट
सनी देओल और अमीषा पटेल की खूबसूरत प्रेम कहानी, पंच लाइन और एक्शन के अलावा, एक और चीज जो अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी थी, वह गाने थे. सभी गाने सिचुएशनल थे और स्टोरी लाइन काफी अच्छे थे. गदर 2 के निर्माताओं ने एक बार फिर सुनिश्चित किया है कि गदर एक प्रेम कथा के जैसे ही गदर 2 के भी गाने धमाकेदार होंगे, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देगा.
तारा सिंह-सकीना की लव स्टोरी
इससे भी अधिक रोमांचक बात यह है कि गदर का एक गाना, ‘उड़जा काले कावा’, जो इतना लोकप्रिय हो गया था, उसे और मॉडिफाई करके सीक्वल में भी रखा जाएगा. बॉलीवुलाइफ की एक सूत्र ने बताया कि “उड़जा काले कावा” गदर एंथम की तरह है, यह तारा और सकीना की प्रेम कहानी और एक-दूसरे के साथ रहने के लिए निर्धारित जीवन को बताता है….गदर 2 इसके बिना अधूरी रहेगा.” गाने को प्रीति उत्तम, उदित नारायण और निहार एस ने अपनी आवाज दी है. उत्तम सिंह ने संगीत दिया था और गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे. सूत्र आगे बताते हैं, “फिल्म में गाना एक महत्वपूर्ण बिंदु पर आएगा और जहां यह पुरानी यादों को ताजा करेगा, वहीं यह कहानी को एक नयी दिशा में भी ले जाएगा.”
सकीना का किरदार निभाना सपने जैसा
अमीषा पटेल ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा था कि, “ऐसी ऐतिहासिक फिल्म पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. तारा सिंह (सनी देओल) के साथ सकीना के किरदार को निभाने के लिए वापसी करना सपने जैसा है. यह मेरे लिए 20 साल की तरह नहीं लगता है. सकीना मेरे खून का हिस्सा है, इसलिए किरदार में ढलने के लिए किसी मेहनत की जरूरत नहीं पड़ी. गदर करते हुए मुझे भी लगा कि वह मेरा ही विस्तार है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत आसान है.”