Rohit Sharma Test Record: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बड़ी और शानदार जीत दर्ज की थी. टीम की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में अहम किरदार अदा किया था. रोहित शर्मा ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी. रोहित की इस इनिंग से टीम इंडिया को 400 रन बोर्ड पर लगाने में काफी मदद मिली थी.
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक़्त से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. 2019 से वो टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब से लेकर अब तक वो 6 टेस्ट शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं उनका औसत भी शानदार देखने को मिल रहा है.
इस मामले में टेस्ट के पांचवें सबसे शानदार बल्लेबाज़
रोहित शर्मा ने कम से कम 1000 रन बनाने में 2019 से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 57.65 की औसत से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अपने इस औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे अच्छे बैटिंग एवरेज वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन 63.57 की औसत के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं.
2019 के बाद से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट औसत वाले बल्लेबाज (न्यूनतम 1000 रन)
केन विलियमसन- 63.57 का औसत.
मार्नस लाबुशेन- 61.47 का औसत.
स्टीव स्मिथ- 59.76 का औसत.
बाबर आज़म- 57.88 का औसत.
रोहित शर्मा- 57.65 का औसत.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
नवंबर, 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक कुल 46 मैच खेले हैं. इन मैचों की 78 पारियों में उन्होंने 47.20 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.