चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का आईपीएल 2023 आाखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. धोनी की अगुवाई में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. वहीं केदार जाधव की बात करें तो, जाधव 2020 में खेले गए वनडे सीरीज के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. साथ ही वो पिछले साल आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे क्योंकि वो अनसोल्ड रहे थे. केदार जाधव आईपीएल में धोनी के नेतृत्व में कई मुकाबले खेल चुके हैं.






