ये गाना 12 फरवरी को रिलीज होगा। ‘नइयो लगदा’ गाने के टीजर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने टीजर को शेयर कर लिखा, “नइयो लगदा’ 12 फरवरी को।” गाने का टीजर देखकर फैंस पूरा गाना सुनने के लिए काफी उत्साहित है। बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज गिल और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्माण सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर 25 जनवरी को फिल्म ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुआ था। जिसके कुछ ही समय बाद टीजर यूट्यूब पर स्ट्रीम होने लगा। ये फिल्म ईद के मौके पर साल 2023 में रिलीज होगी।